Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जरूरी बैंकिंग काम शुक्रवार तक निपटाएं, अगले चार दिन सेवाएं रहेंगी प्रभावित


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बैंक से जुड़े सभी जरूरी कार्यों को शुक्रवार तक पूरा कर लेना जरूरी है, क्योंकि इसके बाद लगातार चार दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें 24 जनवरी का चौथा शनिवार, 25 जनवरी रविवार, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल शामिल हैं।

यदि 27 जनवरी की हड़ताल बढ़ती है तो लेनदेन और अधिक प्रभावित हो सकता है। इसलिए ग्राहक पहले ही नकद निकासी, जमा, चेक क्लियरेंस और अन्य जरूरी बैंकिंग काम निपटा लें।

अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि बैंकों को एटीएम में पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्राहक किसी तरह की असुविधा से बच सकें। प्रशासन और बैंक अधिकारियों ने भी जनता को समय रहते अपने वित्तीय काम निपटाने की सलाह दी है।