Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

एसआईआर के तहत नोटिस पर सुनवाई, दस्तावेज लेकर पहुंचे मतदाता


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नो-मैपिंग श्रेणी में शामिल मतदाताओं को जारी किए गए नोटिसों पर गुरुवार को सुनवाई की गई। नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से संवाद कर उनके अभिलेखों की जांच की।

जिले में लगभग 1.27 लाख ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी मैपिंग नहीं हो पाई है। इन्हें चरणबद्ध तरीके से नोटिस भेजे जा रहे हैं और साथ ही सुनवाई के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के बूथ संख्या 49 से 57 तक के मतदाताओं को बुलाया गया।

इन नौ बूथों से करीब 250 लोगों को सुनवाई का अवसर दिया गया, लेकिन 30 मतदाता ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए। अधिकारियों ने सभी की बात सुनी और प्रस्तुत कागजातों का परीक्षण किया। जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे पाए गए, उन्हें सही अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

सुनवाई के दौरान मौजूद जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नोटिस वितरित किए गए थे और नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं को बुलाकर उनकी समस्या सुनी जा रही है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। गुरुवार को कुल 30 मामलों का निस्तारण किया गया।

सूची में नाम होने के बाद भी नोटिस मिलने की शिकायत

पक्का बाग निवासी संजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ मतदाताओं को नोटिस ऐसे समय में मिले हैं, जबकि उनके नाम पहले से वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों पर ध्यान देने की मांग की है।