Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्द मौसम से रेल यातायात प्रभावित, अवध असम एक्सप्रेस तय समय से देर से पहुंची


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

लगातार पड़ रहे कोहरे और ठंड के कारण रेल सेवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई है। गुरुवार को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 55 मिनट विलंब से स्टेशन पर पहुंची।

इसी तरह सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली जन साधारण एक्सप्रेस 21 मिनट, भुज से बरेली जंक्शन के बीच संचालित आला हजरत एक्सप्रेस 9 मिनट, दिल्ली जंक्शन से टनकपुर जाने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 मिनट और रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग 1 घंटा 26 मिनट की देरी से पहुंची।

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी। इस संबंध में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब ट्रेनों का संचालन बेहतर हुआ है और आने वाले समय में सभी ट्रेनें निर्धारित समय के अनुसार चलने लगेंगी।