Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिले में खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए 2.62 लाख पशुओं को लगेगा टीका


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

पशुपालन विभाग ने खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान के सातवें चरण की शुरुआत गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर की। फ्रीगंज रोड स्थित पशु चिकित्सालय से अभियान में शामिल वाहन को विधायक विजयपाल आर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान की अवधि 45 दिन तय की गई है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह के अनुसार, इस दौरान जिले भर में कुल 2,62,959 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें हापुड़ ब्लॉक के अंतर्गत 1,05,000 पशुओं को कवर किया जाना है।

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि पशुओं को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पशु इससे वंचित न रहे। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण अभियान के दौरान पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाए।

विधायक ने पशुपालकों से अपील की कि तय रोस्टर के अनुसार अपने गांवों में मौजूद रहकर अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण कराएं, जिससे बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।