Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ग्रीन वैली समेत चार कॉलोनियों की जलनिकासी का रास्ता खुलेगा, बनेगा नया नाला


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

स्वर्ग आश्रम रोड स्थित फाटक के पास ग्रीन वैली सहित आसपास की चार कॉलोनियों में लंबे समय से चली आ रही जलनिकासी की समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आपसी सीमा विवाद में उलझने के बजाय व्यावहारिक समाधान निकालने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और एचपीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समन्वय बनाकर लगभग एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कराएं, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

ग्रीन वैली कॉलोनी के आसपास तीन अन्य कॉलोनियां भी विकसित हो चुकी हैं, जहां जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण करीब 400 परिवारों को रोजाना गंदे पानी और कीचड़ से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं।

गुरुवार को डीएम अभिषेक पांडेय, एसडीएम ईला प्रकाश और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जलभराव वाले इलाकों से होकर गुजरते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान सभासद मनीषा कस्तूरी के पति डॉ. अजय कस्तूरी ने भी अधिकारियों को क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। लोगों का कहना था कि ग्रीन वैली कॉलोनी का निर्माण एचपीडीए की स्वीकृति से हुआ है और क्षेत्र में आबादी बढ़ने के कारण अब नाले का निर्माण बेहद जरूरी हो गया है।

डीएम अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए और नाले के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान के भी आदेश दिए गए।

एलएन रोड पर भी जलभराव से परेशानी

उधर, गुरुवार को एलएन रोड पर बिना बारिश के जलभराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सड़क पर भरा गंदा पानी दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने जलनिकासी की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।