Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में सीवर शोधन योजना को मिली मंजूरी, गंदा पानी अब शुद्ध करके छोड़ा जाएगा

HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। नगर पालिका ने शहर के स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नई सीवर शोधन योजना को शासन से मंजूरी दिलाई है। इसके लिए कुल 6.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इस योजना के लागू होने के बाद नगर के नालों और सीवर लाइनों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नहर या नदी में नहीं छोड़ा जाएगा। नगर पालिका के ईओ इंद्रपाल सिंह के अनुसार, प्रमुख नालों को वैज्ञानिक तरीके से काम करने वाले सीवर शोधन संयंत्र से जोड़ा जाएगा। यहां पानी और मल का शोधन किया जाएगा और मानक अनुसार सुरक्षित होने पर ही इसे जल स्रोतों में छोड़ा जाएगा। कुछ जगहों पर शुद्ध जल का वैकल्पिक उपयोग भी किया जा सकेगा।

योजना के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी जलनिगम, निर्माण खंड को दी गई है। इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पहले नालों और सीवर लाइनों की मैपिंग, कनेक्शन और जमीन का चयन किया जाएगा। इसके बाद संयंत्र का निर्माण, मशीनरी की स्थापना और परीक्षण किया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि इस योजना से नगर में जल प्रदूषण कम होगा, मच्छरजनित रोगों और दुर्गंध में कमी आएगी, और भूजल संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन मजबूत होगा।