हापुड़।
दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस मुख्यालय पर शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में से एक थे। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया।
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” और “जय हिंद” जैसे नारों ने देशवासियों में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया। नेताजी का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने नेताजी ने सर्वोच्च सेनापति के रूप में सेना को संबोधित करते हुए “दिल्ली चलो” का नारा दिया था।
उन्होंने जापानी सेना के साथ मिलकर बर्मा, इम्फाल और कोहिमा में ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेनाओं के खिलाफ मजबूती से मोर्चा लिया। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के चेयरमैन अरविंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, जिला महासचिव इकबाल प्रधान, एसएस गौड़, कुसुमलता, कपिल शर्मा, आईसी शर्मा, अनुज कुमार, विक्की शर्मा, भरत लाल शर्मा, पंकज शर्मा, गोपाल भारती, महबूब, जितेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, लोकपाल सागर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin