HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में शुक्रवार को वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण शादियों का भी उत्साह पूरे शहर में देखने को मिलेगा। अनुमान है कि लगभग 300 शादी समारोह इस दिन संपन्न होंगे।
बृहस्पतिवार को ही बाजारों में शादी और पूजा की तैयारियों का जोश नजर आया। बर्तन, कपड़े और अन्य खरीदारी की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पंडित अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस वसंत पंचमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ऐसे में अबूझ मुहूर्त में शादी करना अत्यंत शुभ माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन विवाह करने वालों की संख्या अधिक होती है।
सरस्वती पूजा के लिए पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा, इसलिए किसी विशेष समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हर वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है।
इस वर्ष भी मां सरस्वती के पूजन के साथ जिले में शादियों और उत्सव का माहौल पूरे दिन बना रहेगा।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin