HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
शहर के कई मुख्य मार्गों और चौराहों पर सड़क पर बड़े गड्ढे और खुले नाले बने हुए हैं, जो राहगीरों और वाहनों के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर रहे हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं, फिर भी विभागीय अधिकारियों ने अभी तक समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन हालातों में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। कई नाले खुले हैं और उनके ऊपर कवर नहीं है, साथ ही मैनहोल के ढक्कन और पुलिया कई दिनों से टूटे पड़े हैं।
शासन ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर खुले नालों और गड्ढों को तुरंत बंद कराने के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक पर्याप्त कार्रवाई नहीं हुई है। एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि अगर लापरवाही जारी रही, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin