Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिहार में क्रिकेट खिलाने का झांसा देकर 14.30 लाख रुपये ठगे जाने का मामला हापुड़ में दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के संजय विहार निवासी बृजेश सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोगों ने उनके पुत्र को बिहार की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने का झांसा देकर उनसे 14.30 लाख रुपये हड़प लिए। एसपी के निर्देश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शिकायत में बृजेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा भवेश कुमार क्रिकेट खेलता है और स्थानीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेता है। 2022 में संस्कार क्रिकेट अकादमी के टूर्नामेंट में उनके पुत्र की मुलाकात विराट उर्फ मुकुल त्यागी (गांव माकड़ी, बुलंदशहर) से हुई।

आरोप है कि मुकुल त्यागी और उसके साथी मोनू व सहर्ष आनंद ने उनके पुत्र को बिहार की अंडर-19 टीम में चयन दिलाने का वादा किया। उन्होंने चयन के लिए कुल 15 लाख रुपये की बात कही और 27 व 28 अगस्त 2022 को बृजेश ने मुकुल त्यागी को दो किश्तों में एक लाख रुपये ऑनलाइन भेजे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बच्चे को बिहार बुलाया और कुछ दिन तक अभ्यास भी कराया। इसके अलावा फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक खाता भी खुलवाया गया। जब चयन नहीं हुआ, तो बृजेश ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने देने से साफ इनकार कर दिया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकुल त्यागी, मोनू, सहर्ष आनंद और किशन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।