Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

विकास की धीमी रफ्तार से देरी, गंगा एक्सप्रेसवे और अन्य परियोजनाएं अभी पूरी नहीं


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मेरठ से प्रयागराज तक 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा होना था, लेकिन कार्य में लगातार देरी हुई। सबसे बड़ी समस्या मिट्टी भराव को लेकर रही। अब कुछ जिलों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और ट्रायल चल रहा है। लगभग एक साल की देरी के बाद, योजना है कि अगले जनवरी में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह एक्सप्रेसवे हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली से होकर गुजरता है। अनुमानित लागत 36,404 करोड़ रुपये है।

मेरठ-गढ़ हाईवे का काम रुका

50.18 किलोमीटर लंबा मेरठ-गढ़ हाईवे चौड़ीकरण का कार्य न्यायालय में लंबित वाद के कारण लगभग एक साल से ठप है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। योजना में 32 किलोमीटर पुरानी सड़क का जीर्णोद्धार और 18 किलोमीटर बाईपास निर्माण शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 955 करोड़ रुपये है।

स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का इंतजार

बाबूगढ़ में खेल विभाग द्वारा 23 करोड़ रुपये से स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। पहले मई और फिर दिसंबर तक काम पूरा करने की समयसीमा बढ़ाई गई। स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने के लिए चार बार टेंडर निकाले गए, लेकिन कोई ठेकेदार रुचि नहीं दिखा। अब इसके लिए लागत बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

जिले के विकास कार्यों में अन्य परियोजनाएं तेज़ी से चल रही हैं। बारिश के कारण कुछ जगह देरी हुई है, लेकिन प्रशासन प्रयासरत है कि तय समय सीमा में सभी काम पूरे हों।

— हिमांशु गौतम, सीडीओ