HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने शुक्रवार को दुर्बल आय वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए फ्लैटों का लकी ड्रॉ आयोजित किया। इस ड्रॉ में कुल 795 लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित किए गए।
पिलखुवा के गांव खेड़ा में मेसर्स यूरेका बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 956 बहुमंजिला ईडब्लूएस भवनों का निर्माण किया है। डूडा ने इसके लिए 1,347 पात्र लोगों की सूची एचपीडीए को भेजी थी। शुक्रवार को इन लोगों को प्रीत विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में बुलाया गया, जहां श्रेणीवार लकी ड्रॉ कर लाभार्थियों का चयन किया गया।
एचपीडीए के वीसी डॉ. नितिन गौड ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को 29 दिसंबर को एचपीडीए कार्यालय में जाकर फार्म भरवाना होगा और पात्रता की जांच के बाद आवंटन पत्र प्राप्त होगा।
शेष 161 फ्लैटों का ड्रॉ रिक्त रहा, क्योंकि उस श्रेणी के पर्याप्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं थे। इन्हें आगामी सूची में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक मोनिका सिंह, पीओ डूडा रेनू सिंह और सचिव अमित कादियान भी मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin