HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द में एक पिता ने अपने पड़ोसी युवक पर 11 वर्षीय पुत्री को घर की छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिकायतकर्ता सुरेश ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम उनकी बेटी कृतिका अन्य बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक अचानक छत पर आया और आरोप है कि उसने उनकी बेटी को बिना किसी वजह नीचे फेंक दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और आरोपी युवक फरार हो गया। सुरेश ने परिवार के सहयोग से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
सीओ अनीता चौहान ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin