Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धौलाना में दहेज विवाद में महिला पर हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

धौलाना। थाना क्षेत्र के गांव देहरा की एक महिला इमराना ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज न देने पर मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है।

शिकायत में इमराना ने बताया कि उनका विवाह पांच साल पहले आलमगीर निवासी गांव सिवालखास, मेरठ के युवक से हुआ था। शादी के बाद पति ने प्लॉट खरीदने के नाम पर मायके से पाँच लाख रुपये लाने की मांग की। पिता द्वारा राशि देने के बावजूद आरोपियों ने लगातार फिर से पैसे की मांग की।

जब महिला असमर्थ रही, तो पति और ससुराल के अन्य सदस्य—ससुर ईसुब, सास राबिया और देवर शाहनवाज—ने उन्हें मारपीट का शिकार बनाया। करीब छह महीने पहले आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन्हें पीटकर बाइक पर बैठाकर देहरा नहर के पास छोड़ दिया, जबकि उनके बच्चे आरोपियों के पास रह गए।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आलमगीर, ईसुब, राबिया और शाहनवाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।