Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अब्दुल्लापुर-भगवंतपुर सड़क का चौड़ीकरण, 8.60 करोड़ रुपये के बजट से निर्माण शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अब्दुल्लापुर-भगवंतपुर मार्ग का चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत किया जाएगा। इस परियोजना के लिए कुल 15.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें से 8.60 करोड़ रुपये का बजट मंजूर होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार (आज) है और निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी में निर्माण कार्य शुरू होगा। वर्तमान में यह 10.8 किलोमीटर लंबा मार्ग 3.75 मीटर चौड़ा है, जिसे 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा। निर्माण को एक साल के भीतर पूरा करना है।

इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण गुजरते हैं। चौड़ी सड़क बनने से गढ़मुक्तेश्वर, शाहपुर चौधरी, अब्दुल्लापुर, नयागांव, इनायतपुर, आलमनगर, भगवंतपुर और मुकीमपुर के लोगों को काफी लाभ होगा। गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह के प्रस्ताव के बाद यह परियोजना शुरू हो रही है।