HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। हाईवे 9 पर अल्लाबख्शपुर कट पर ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था के अनुसार अब तक करीब 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जून में इसे यातायात के लिए खोला जा सकता है।
इस ओवरब्रिज के बनने से हाईवे पर वाहन संचालन सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। अल्लाबख्शपुर कट पिछले कई वर्षों से ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता रहा है। पुलिस और प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, 2025 में इस क्षेत्र में हुई 31 दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
साल 2024 में हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना में गाजियाबाद के सात युवकों की मौत के बाद इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था। सांसद कंवर सिंह तंवर ने ओवरब्रिज निर्माण की मांग संसद में उठाई, जिसके बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने निर्माण की मंजूरी दी और 35 करोड़ रुपये का बजट जारी किया।
आईआरबी के अधिकारी संजय हिंगे और स्थानीय नेताओं ने 29 नवंबर को शिलान्यास किया। अधिकारी संजय हिंगे ने बताया कि निर्माण मई 2026 तक पूरा होगा और जून में ओवरब्रिज यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin