Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मुख्यमंत्री से मुलाकात में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की योजनाओं पर चर्चा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और प्राधिकरण की प्रमुख योजनाओं पर जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने हापुड़ में निवेशक सम्मेलन आयोजित करने और औद्योगिक परियोजनाओं की त्वरित स्थापना के प्रयासों की जानकारी दी।

बैठक में बाबूगढ़ में प्राधिकरण की हरिपुर आवासीय योजना की जल्द लॉन्चिंग की भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

डॉ. नितिन गौड़ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राधिकरण के 112 करोड़ रुपये के लाभ और वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभ बढ़कर 435 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव ने संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि हरिपुर आवासीय योजना के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है और ड्राफ्टिंग से संबंधित टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हाल ही में लकी ड्रॉ भी आयोजित किया गया।