Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सर्दी के चलते रैन बसेरों में बढ़ाई गई सुविधाएं, चौराहों पर जल रहे अलाव


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

ठंड का असर बढ़ने के साथ ही नगर पालिका ने लोगों को राहत देने के लिए व्यवस्थाएं मजबूत करनी शुरू कर दी हैं। शहर के रैन बसेरों में ठहरने वालों की संख्या को देखते हुए बेडों की संख्या में इजाफा किया गया है, ताकि जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा मिल सके।

रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरे के क्षेत्र को लगभग 20 मीटर तक बढ़ाया गया है, जिससे वहां 15 नए बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा, अतरपुरा चौपला, बस अड्डा सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 से ज्यादा स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि ठंड के मौसम में किसी को परेशानी न हो, इसके लिए रैन बसेरों की क्षमता बढ़ाई गई है और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है।