Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में निवेश को लेकर बड़ी पहल, समिट में मिले करीब एक हजार करोड़ के प्रस्ताव


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में औद्योगिक और बुनियादी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025 का आयोजन किया गया। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 90 उद्यमियों और बिल्डरों ने करीब एक हजार करोड़ रुपये के निवेश में रुचि दिखाई।

आनंद विहार स्थित एच-ब्लॉक में हुए आयोजन में गाजियाबाद के यशोदा ग्रुप ने जिले में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा। वहीं डीएस ग्रुप ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे-09 पर रिजॉर्ट, होटल और रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना पेश की, जिस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इसके अलावा दिव्यांश ग्रुप हाउसिंग सोसायटी ने 300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया, जबकि आनंद ग्रुप ने पिलखुवा में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से वेयरहाउस बनाने की योजना साझा की। अन्य निवेशकों ने भी आवासीय, औद्योगिक और व्यावसायिक परियोजनाओं से जुड़े अलग-अलग प्रस्ताव रखे।

कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों और बिल्डरों के साथ संवाद किया गया, जिसमें जिले के तेज और संतुलित विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। इस संबंध में एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि सभी निवेश प्रस्तावों को अमल में लाने के लिए प्राधिकरण और जिला प्रशासन समन्वय के साथ तेजी से कार्य करेगा, ताकि हापुड़ के विकास को नई दिशा मिल सके।