HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। मोनाड विश्वविद्यालय में ग्रुप निदेशक पद पर की गई नई नियुक्ति को लेकर संस्थान के भीतर ही सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित बताया है। उनका कहना है कि 12 दिसंबर को जारी आदेश के तहत डॉ. सौरभ कंवर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनके पूर्व कार्यस्थलों से जुड़े कुछ मामलों को लेकर चिंताएं सामने आई हैं।
कर्मचारियों के अनुसार पूर्व में उनके कार्यकाल से संबंधित शिकायतें होने की जानकारी है, जिसे नजरअंदाज कर यह नियुक्ति की गई। शिक्षकों ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं और परिसर में सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, ऐसे में किसी विवाद से जुड़े व्यक्ति को वरिष्ठ पद देना उचित नहीं माना जा सकता।
शिक्षकों और कर्मचारियों ने मांग की है कि इस नियुक्ति पर पुनर्विचार करते हुए इसे निरस्त किया जाए और संबंधित व्यक्ति के परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो मामले को उच्च स्तर तक उठाया जाएगा।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव को लिखित शिकायत दी गई है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने फिलहाल इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin