HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में हवा की गति कम होने के कारण वायु प्रदूषण में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 285 तक पहुंच गया, जिससे वातावरण की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई। कमजोर हवा के चलते प्रदूषक कण वातावरण में बने रहे और लोगों को इसका सीधा असर झेलना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हवा की रफ्तार करीब तीन किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके विपरीत एक दिन पहले एक्यूआई 145 दर्ज किया गया था, लेकिन शुक्रवार को इसमें तेज बढ़ोतरी देखने को मिली। बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन की शिकायतें सामने आईं, जबकि सांस संबंधी रोगियों को अधिक दिक्कत हुई।
तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह-शाम ठंड का असर रहा, हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली। शाम होते ही ठंडी हवा चलने से सर्दी फिर बढ़ गई और लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार बढ़ सकती है, जिससे प्रदूषण स्तर में कमी आने की संभावना है। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते अगले सप्ताह ठंड और बढ़ने के आसार जताए गए हैं।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin