Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ सीएचसी में अव्यवस्था, डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से मरीज रहे परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को इलाज कराने आए मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जनरल ओपीडी के डॉक्टर कोर्ट संबंधी कार्य से बाहर गए हुए थे, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई बुजुर्ग जमीन पर बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।

ठंड के मौसम में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम और संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जिले की सबसे अधिक भीड़ वाले इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से हालात और बिगड़ गए। शुक्रवार को तैनात तीन चिकित्सकों में से केवल एक ही ओपीडी में मौजूद रहा। अन्य डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीज इधर-उधर भटकते रहे। शिकायत के लिए पहुंचे लोगों को अधीक्षक भी नहीं मिले।

आपातकालीन कक्ष में भी हालात बेहतर नहीं रहे। चिकित्सक न होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी तरह मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया। लंबा इंतजार और अव्यवस्था देखकर कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए, जबकि कुछ प्रशिक्षु डॉक्टर मरीजों को देखते नजर आए।

अस्पताल के प्रसूता कक्ष के आसपास गंदगी और दुर्गंध से मरीज और तीमारदार परेशान रहे। शौचालयों की खराब स्थिति और खुले में पड़े कूड़े से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं अस्पताल परिसर में जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से शुक्रवार को नाला भर गया, जिससे कैंटीन की ओर पानी जमा हो गया और लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई।

इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि हाल ही में अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।