Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में बूथों पर जारी हुई लापता मतदाताओं की सूची, फॉर्म भरने की सुविधा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत शुक्रवार को उन मतदाताओं की सूची बूथों पर चस्पा की गई, जिनके गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं। सूची में कुल 2,62,201 निर्वाचक शामिल हैं। अपने नाम देखने के बाद मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद इनका नाम मतदाता सूची में डिजिटाइज कर दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को फॉर्म न जमा करने वाले निर्वाचकों की संख्या 26,3025 थी, जो शुक्रवार को घटकर 26,2201 (22.67 प्रतिशत) रह गई। इसमें कुछ निर्वाचक बीएलओ के पास नहीं पहुंचे थे, कुछ स्थानांतरित हुए और कुछ को मृतक की श्रेणी में शामिल किया गया।

चुनाव आयोग ने समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर तक कर दी है। इसके तहत जिले के मतदाता 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। 31 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी, उसके बाद दावे और आपत्ति का समय मिलेगा।

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 11,56,699 में से 8,94,497 (77.33 प्रतिशत) मतदाताओं ने फॉर्म भर दिए हैं और उन्हें बीएलओ द्वारा डिजिटाइज किया जा चुका है। शेष 2,62,201 मतदाता सूची में शामिल हैं। जिले के सभी 1,187 बीएलओ ने बूथों पर इन नामों की सूची प्रकाशित कर दी है, ताकि मतदाता अपनी जानकारी अपडेट कर सकें।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में पूरी प्रक्रिया चल रही है और शुक्रवार को बूथों पर सूची चस्पा कर दी गई है।