Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ के कॉलेज में परीक्षा के दौरान दो छात्रों से पकड़ा गया ब्लूटूथ डिवाइस से नकल का प्रयास


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में बीए एलएलबी की परीक्षा के दौरान दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। आंतरिक उड़न दस्ते ने छात्रों की तलाशी ली और उनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया।

पिछले दिन भी पांच छात्रों के पास मोबाइल और मॉडल पेपर पाए गए थे, जिनकी जानकारी विश्वविद्यालय को भेज दी गई। कॉलेज में इस समय सभी परीक्षाओं में सख्त निगरानी की जा रही है।

बीए एलएलबी परीक्षा में 437 छात्रों में से 384 उपस्थित रहे, जबकि बीबीए/बीसीए परीक्षा में 372 में 346 छात्र उपस्थित हुए। दूसरी पाली में केवल चार छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई और सभी उपस्थित थे।

इस कार्रवाई में आंतरिक उड़न दस्ते के मुख्य निरीक्षक डॉ. लक्ष्मण सिंह गौतम के नेतृत्व में कई शिक्षक शामिल थे। प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने कहा कि कॉलेज में नकल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।