Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में 14 दिसंबर से शहनाई पर विराम, 16 दिसंबर से खरमास शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर शुरू हुई शहनाई की ध्वनि 14 दिसंबर से रुक जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष तिवारी के अनुसार, 16 दिसंबर से सूर्य धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास प्रारंभ होगा, जो लगभग एक माह तक रहेगा। इस दौरान विवाह, जनेऊ, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे।

14 जनवरी 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और उत्तरायण पक्ष शुरू होगा, लेकिन इस समय शुक्र अस्त होने के कारण विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे। चार फरवरी से फिर मांगलिक कार्य आरंभ किए जा सकते हैं।

खरमास के दौरान सूर्य देव की उपासना करना लाभकारी माना जाता है। प्रतिदिन सूर्योदय के समय जल में लाल चंदन, गुलाब के फूल और गंगाजल डालकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य, रोग मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। पंडित तिवारी ने कहा कि विशेष रूप से नेत्र, त्वचा, मस्तिष्क और हड्डियों की समस्याओं में सूर्य पूजा और मंत्रों का पाठ लाभकारी है।