Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अश्लील फब्तियों का विरोध करने पर दो भाइयों पर हमला


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मेरठ रोड स्थित मोहल्ला में दो भाइयों पर पड़ोसियों द्वारा हमला किया गया। आरोप है कि उन्होंने पड़ोसियों की अश्लील फब्तियों का विरोध किया, जिसके बाद लाठी-डंडे और लात-घूस से हमला हुआ।

महिला ने बताया कि आरोपियों में बिजेंद्र, सुनील, चंचल और बिजेंद्र की बहन शामिल थे। घटना आठ दिसंबर की सुबह हुई। इससे पहले, मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में भी आरोपियों ने भाइयों के साथ झड़प की थी।

हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ बरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।