HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। बृहस्पतिवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बदरखा ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर भारी वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया। जाम में फंसी राहगीरों और वाहनों के साथ एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिससे मरीजों को परेशानी हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद जाम पर काबू पाया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को अठसैनी से मेरठ रोड की ओर मोड़ा गया, जबकि मेरठ से मुरादाबाद जा रहे वाहनों को मीरा रेती से अल्लाबख्शपुर के पास हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया।
स्याना रोड का रेलवे फाटक मरम्मत के लिए बंद है और यह 13 दिसंबर तक बंद रहेगा। इस कारण हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, खासकर गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक जाम में बाधक बने। ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर लगभग एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin