Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में कार सवारों ने सड़क पर किया हंगामा, लोग हुए परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बुलंदशहर रोड के आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार को कार सवारों ने सड़क पर स्टंट और हंगामा किया, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हुए। एम.एस. गार्डन के पास दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार युवकों ने सड़क जाम किया और खिड़कियों पर लटकते हुए हंगामा मचाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान आवाजाही मुश्किल हो गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे उत्पात मचाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस की सख्ती के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो सड़क सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन का संकेत हैं। नागरिकों ने स्टंट करने वाले युवकों पर कड़ी नजर रखने और उन्हें रोकने की मांग की है।