HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए शुक्रवार (आज) अंतिम मौका है। बीएलओ और राजनीतिक दलों की कोशिशों के बावजूद अभी भी 2,59,721 लोग सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। कई कारणों से इनके फॉर्म जमा नहीं हो सके हैं। 31 दिसंबर से दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।
एसआईआर की प्रक्रिया चार नवंबर से चल रही है। प्रारंभ में 4 और 11 दिसंबर तक प्रपत्र जमा करने का समय था, जिसे बाद में 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया। इसके बावजूद मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित और पहले से नामांकित मतदाताओं की संख्या में कोई खास बदलाव नहीं आया है। अब तक केवल लगभग दो हजार लोगों के फॉर्म सूची में जोड़े गए हैं।
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 प्रतिशत नाम काटे जाने की संभावना है। भाजपा और सपा कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर फॉर्म जमा करने की अपील कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि उनके कार्यकर्ता नामों का मिलान कर रहे हैं और जिनके फॉर्म अभी तक जमा नहीं हुए हैं, उन्हें भरवाकर सूची में शामिल कराया जा रहा है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin