HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए लगभग 7.93 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इनमें हाईवे-9 से जरोठी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण सहित कुल तीन सड़क विकास कार्य शामिल हैं।
हाल ही में विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से भेंट कर क्षेत्र में लंबित सड़क परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया था। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इन प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई।
स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत 4.90 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे-9 से जरोठी संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 1.80 करोड़ रुपये से हापुड़–किठौर मार्ग पर टियाला स्थित वाई-जंक्शन का सुधार व यातायात सुरक्षा से जुड़े कार्य होंगे। वहीं 1.23 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम हरसिंहपुर से कोटला तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।
जरोठी मार्ग के चौड़ा होने से आसपास के गांवों और क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह के अनुसार, शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin