HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा करने वाले मतदाताओं के नाम अनंतिम मतदाता सूची में दर्ज कर लिए गए हैं। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार शाम छह बजे सूची जारी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो सके हैं।
जिले में कुल 11,56,699 पंजीकृत मतदाताओं में से 8,98,244 लोगों ने समय सीमा के भीतर अपने फार्म जमा किए थे। शेष 2,58,499 मतदाताओं के फार्म नहीं मिलने के कारण उनके नाम फिलहाल सूची में नहीं जोड़े गए हैं। हालांकि, इन मतदाताओं को एक और अवसर दिया जाएगा।
निर्वाचन विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें संबंधित मतदाता आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में पुनः दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची फरवरी माह में जारी की जाएगी।
जनपद में यह पुनरीक्षण अभियान चार नवंबर से शुरू हुआ था और फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई थी। प्रशासन का कहना है कि जिले में सत्यापन का कार्य 11 दिसंबर को ही पूरा कर लिया गया था।
समय सीमा बढ़ने के बाद राजनीतिक दलों और बूथ लेवल एजेंटों द्वारा मृत, स्थानांतरित और दोहरे नामों को लेकर आपत्तियां जताई गई थीं। इस दौरान घर-घर संपर्क कर फार्म भरवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सीमित सफलता ही मिल सकी। लगभग 15 दिनों में करीब चार हजार मतदाताओं के फार्म ही जुटाए जा सके।
अनंतिम आंकड़ों के अनुसार हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में 24.17 प्रतिशत, धौलाना में 23.77 प्रतिशत और गढ़ क्षेत्र में 18.67 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से हटे हैं। इन सभी को दावे और आपत्ति के तहत आवेदन करने का अधिकार दिया गया है।
इसके अलावा 1,29,601 मतदाताओं की ऑनलाइन मैपिंग अभी पूरी नहीं हो सकी है, जबकि उनके ऑफलाइन फार्म विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।
डिप्टी कलेक्टर शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एसआईआर से जुड़ा कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और संबंधित जानकारी निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि 77.65 प्रतिशत डेटा का डिजिटलीकरण किया जा चुका है, जबकि 22.35 प्रतिशत प्रविष्टियां फार्म उपलब्ध न होने की श्रेणी में रखी गई हैं।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin