HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को खाद की जरूरत बढ़ गई है, लेकिन गन्ना समितियों की लापरवाही के कारण उनके गोदामों में यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कृषि विभाग द्वारा गन्ना समितियों को आवंटित किया गया 127 मीट्रिक टन यूरिया समय पर नहीं उठाया गया, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई समितियों के गोदाम खाली पड़े हैं और वहां खाद लेने पहुंचे किसान निराश होकर लौट रहे हैं। विभाग की ओर से समितियों को कई बार पत्र भेजे गए और फोन पर संपर्क भी किया गया, लेकिन कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब यह आवंटित यूरिया कृभको के नकद बिक्री केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि जरूरतमंद किसान वहां से खाद खरीद सकें। हालांकि इससे उन किसानों को दिक्कत हो रही है, जो गन्ना समितियों से उधार पर खाद लेते थे और नकद भुगतान करने में असमर्थ हैं।
कृषि विभाग के अनुसार जिले में खाद का कुल स्टॉक पर्याप्त है। बफर गोदामों में इस समय 2104 मीट्रिक टन यूरिया मौजूद है, जबकि सहकारी समितियों के गोदामों में 966 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसके अलावा बफर गोदामों में 1444 मीट्रिक टन एनपीके व डीएपी और समितियों के पास 380 मीट्रिक टन खाद का भंडारण है।
जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि गन्ना समितियों से कई बार आवंटित खाद उठाने का अनुरोध किया गया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 127 मीट्रिक टन यूरिया कृभको को आवंटित कर दिया गया।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin