Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नकली मदद का झांसा देकर तीन वर्षीय बच्चे को ले गए बाइक सवार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौपला इलाके से एक तीन साल के बच्चे के लापता होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि बाइक पर सवार एक युवक और युवती ने खाने-पीने का सामान दिलाने का बहाना बनाकर मासूम को अपने साथ ले जाकर गायब कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासगंज जिले की निवासी हसीना काफी समय से हापुड़ के बुलंदशहर रोड क्षेत्र में झुग्गियों में रह रही है। वह अपने दो बेटों के साथ तहसील चौपला के आसपास भीख मांगकर जीवन यापन करती है। शुक्रवार शाम उसके दोनों बेटे, बड़ा बेटा मोहब्बत और छोटा बेटा हारुन, तहसील चौपला क्षेत्र में मौजूद थे।

इसी दौरान एक युवक और युवती बाइक से वहां पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर उन्हें चिप्स दिलाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी तक ले जाने के बाद उन्होंने मोहब्बत को वहीं वापस छोड़ दिया, जबकि तीन साल के हारुन को अपने साथ लेकर फरार हो गए।

घर पहुंचने पर मोहब्बत ने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ट के अनुसार तहसील चौपला और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्धों की पहचान कर बच्चे की तलाश की जा रही है।