Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर में स्टांप वेंडर ने 30 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। गांव सादुल्लापुर लोधी निवासी पवन कुमार शर्मा ने डीएम को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उनसे 30,750 रुपये हड़प लिए। पवन कुमार तहसील मुख्यालय के पास स्टांप बेचते हैं।

शिकायत में कहा गया है कि कुछ महीने पहले गांव दौताई का निवासी जमीन का बैनामा कराने के लिए पवन कुमार से स्टांप खरीदा था। आरोपी ने बैनामा बनने के बाद भुगतान करने का भरोसा दिलाया, लेकिन बैनामा पूरा नहीं हो पाया।

बैनामा न बनने के बाद जब पवन कुमार ने स्टांप वापस करने की प्रक्रिया शुरू की, तब उनके पैसे आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए। भुगतान की मांग पर आरोपी लगातार बहाने बनाने लगा।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।