Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की सेवाएं 31 मार्च के बाद बंद


HALCHAL INDIA NEWS
        

हापुड़। 

स्वास्थ्य विभाग की सहायता करने वाली डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की सेवाएं अब जिले में 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेंगी। शासन ने इस संबंध में सीएमओ को पत्र भेजा है, जिसके बाद इन संस्थाओं ने अपने कार्य क्रमिक रूप से समाप्त करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के स्टाफ में भी कटौती की संभावना जताई जा रही है।

इन संस्थाओं ने वर्षों से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य निगरानी, डाटा संग्रह, कुपोषण की मॉनीटरिंग और बच्चों की स्थिति पर नजर रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। हापुड़ में ये संस्थाएं जिले के बनने से पहले से सक्रिय हैं और डाटा एकत्र करने में इनका योगदान विशेष रहा है।

अब इन सेवाओं के बंद होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को स्वयं इन जिम्मेदारियों को संभालना होगा। विभाग पहले से ही स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है, इसलिए नए दायित्वों का निर्वहन चुनौतीपूर्ण होगा।

एनआरएचएम के कर्मचारियों के लिए भी स्थिति अनिश्चित है। पिछले कुछ महीनों में वेतन समय पर न मिलने के कारण छंटनी की आशंका बढ़ गई है।

सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया, “31 मार्च के बाद डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की सेवाएं बंद हो जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग अब स्वयं इन कार्यों को संभालेगा और इसकी तैयारियां की जा रही हैं।”