HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गन्ना विभाग ग्रामीण इलाकों में पांच सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम कराएगा। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग छह किलोमीटर है और कार्य के लिए करीब 3.60 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। विभाग ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
इस पहल का मकसद है कि किसानों को गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता देते हुए नवनिर्माण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
प्रस्तावित परियोजनाओं में शामिल हैं:
-
डासना-धौलाना-गुलावठी मार्ग से नटों की मंढैया मार्ग का नवनिर्माण
-
पारपा से गेसूपुर मार्ग का निर्माण
-
हस्सूपुरा बाईपास मार्ग का पुनर्निर्माण
-
मध्य गंगनहर कुलपुर से कल्याणपुर तक विशेष मरम्मत
-
पोपाई से मानक चौक तक मरम्मत
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गन्ना विभाग ने चीनी मिलों से जुड़े मार्गों के निर्माण और मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति और बजट मिलने के बाद परियोजना की शुरुआत कर दी जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin