HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नए साल में जिले में बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये के ऊर्जीकरण प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। इसमें 14 मौजूदा बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने, चार नए बिजलीघर बनाने और 800 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की योजना शामिल है। साथ ही जर्जर लाइनें, पोल और बिजलीघर के उपकरण भी बदले जाएंगे।
ऊर्जा निगम ने बताया कि पिछले तीन साल से बिजनेस प्लान के तहत बिजली सुधार के काम जारी हैं, लेकिन बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर संसाधनों में बदलाव आवश्यक था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। हापुड़, पिलखुवा और गढ़ डिवीजन से सुझाव शामिल किए गए हैं।
गढ़ डिवीजन में नए बिजलीघरों की सबसे अधिक जरूरत है, इसलिए अधिकांश निर्माण इसी क्षेत्र में प्रस्तावित किए गए हैं। हापुड़ में मेरठ रोड और धौलाना के जिंदलनगर क्षेत्र में भी नए बिजलीघर बनाए जाएंगे। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद लंबे समय से रुके ऊर्जीकरण के काम तेज गति से शुरू किए जा सकेंगे। फिलहाल जिले में करीब 30 करोड़ रुपये से चल रहे ऊर्जीकरण कार्य भी जारी हैं।
वर्तमान बिजनेस प्लान के तहत 217 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम मंजूर हो चुका है। इसमें 179 ट्रांसफार्मरों की क्षमता 100 केवीए से बढ़ाकर 250 केवीए की जाएगी, जबकि 38 नए ट्रांसफार्मर उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां बिजली की सबसे अधिक जरूरत है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin