Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

घना कोहरा और ट्रैक कार्य बने रेल सेवा में बाधा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मौसम में घुले कोहरे और रेलवे पटरियों पर चल रहे सुधार कार्य का असर ट्रेन सेवाओं पर साफ नजर आया। बुधवार को हापुड़ से होकर गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन पर पहुंचीं।

सूबेदारगंज से मेरठ जंक्शन जाने वाली संगम एक्सप्रेस करीब तीन घंटे विलंबित रही। दिल्ली जंक्शन से टनकपुर जा रही पूर्णागिरी जनशताब्दी लगभग 30 मिनट देरी से पहुंची। वहीं मुंबई से लालकुआं के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन करीब चार घंटे लेट रही।

बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर लगभग दो घंटे 40 मिनट की देरी से चली। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटे देर से स्टेशन पर पहुंची।

इसके अलावा खुर्जा से मेरठ जंक्शन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग आधा घंटा, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे देरी से आई। राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस करीब छह घंटे लेट रही, जबकि जैसलमेर से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस और बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस भी तय समय से कुछ देर बाद पहुंचीं।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि पिलखुवा–दासना रेलखंड सहित अन्य स्थानों पर चल रहे ट्रैक सुधार कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में बाधा आ रही है।