HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से देर रात एक सड़क दुर्घटना सामने आई। कोतवाली क्षेत्र में सरस्वती अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार जा भिड़ी। इस हादसे में कार में सवार एक महिला को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के करावल नगर निवासी आशीष कुमार अपने परिजनों के साथ बरेली से पिलखुवा की ओर कार से आ रहे थे। रात के समय घने कोहरे के चलते चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक समय रहते दिखाई नहीं दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया।
दुर्घटना में आशीष कुमार की बहन रेनू रानी, निवासी दिनेशनगर पिलखुवा, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin