HALCHAL INDIA NEWS
15वें वित्त आयोग की निधि से खर्च होंगे सात करोड़ रुपये
हापुड़।
नगर पालिका प्रशासन ने शहर में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त कुल दस करोड़ रुपये में से उपयोग की जाएगी।
इन विकास कार्यों का लाभ नगर के सभी 41 वार्डों को मिलेगा। पालिका द्वारा जनवरी के मध्य या अंत तक निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए वार्डवार आवश्यक कार्यों की सूची तैयार की जा रही है।
इससे पहले भी विकास प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजे गए थे, जिन पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सभासदों के साथ चर्चा की थी। विचार-विमर्श के बाद अधिकांश वार्डों की जरूरतों को योजनाओं में शामिल किया गया था। इस बार भी उसी प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे।
पिछली सूची को लेकर कुछ सभासदों ने अपने वार्डों की अनदेखी के आरोप लगाए थे। हाल ही में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की समीक्षा बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। इसके बाद पालिका प्रशासन ने सभी सभासदों से दोबारा उनके-अपने वार्डों के विकास प्रस्ताव मांगे हैं।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से कराए जाने वाले कार्यों की योजना तैयार की जा रही है और उपलब्ध धनराशि से सभी वार्डों में संतुलित रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin