Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हर्षोल्लास के साथ शहर ने किया नववर्ष का अभिनंदन


HALCHAL INDIA NEWS

गीत-संगीत, नृत्य और शुभकामनाओं से गूंजा माहौल

हापुड़। 

पूरे उत्साह और उल्लास के साथ लोगों ने पुराने साल को विदा कर नए वर्ष 2026 का स्वागत किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में संगीत, डीजे और नृत्य के साथ जश्न मनाया गया। होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में देर रात तक रौनक बनी रही और लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।

नववर्ष की पूर्व संध्या से ही फ्रीगंज रोड, दिल्ली रोड, रेलवे रोड और बुलंदशहर रोड जैसे प्रमुख इलाकों में चहल-पहल देखने को मिली। प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का स्वागत करने पहुंचे।

रात बारह बजते ही केक काटे गए और आतिशबाजी के साथ लोगों ने खुशियां साझा कीं। ठंड को देखते हुए कई स्थानों पर अलाव जलाए गए और लोगों ने गर्म पेय व फास्ट फूड का आनंद लिया। युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान शुरू हो गया। वहीं कुछ क्षेत्रों में लोगों ने नए साल की शुरुआत धार्मिक माहौल में की। मोहल्लों में भजन-कीर्तन और संकीर्तन आयोजित किए गए तथा प्रसाद का वितरण कर सुख-शांति की कामना की गई।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। नए साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है।