Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

साइबर ठगी का वांछित आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर में दबोचा गया, कार और तमंचा बरामद

गढ़मुक्तेश्वर। साइबर ठगी के मामले में वांछित आरोपी गुरमीत सिंह को पुलिस ने गांव हशुपुर से पकड़ लिया है। साइबर क्राइम सेल प्रभारी प्रबल कुमार पंकज और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए आरोपी को अठसैनी के जंगल वाले मार्ग पर दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार गुरमीत ने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से 2024 में करीब 74.77 लाख रुपये की ठगी की थी। इसमें से लगभग 74.42 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस घोटाले में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और कार बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।