HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में 2026 के लिए कई बड़े विकास कार्य योजनाबद्ध हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से मेरठ से प्रयागराज तक की दूरी अब 11-12 घंटे के बजाय मात्र सात घंटे में तय होगी। इससे क्षेत्र में यातायात और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
जिला पंचायत 50 करोड़ रुपये से स्थानीय विकास कार्य कराएगी, वहीं पीडब्ल्यूडी 200 करोड़ रुपये से सड़कों का नवीनीकरण और चौड़ीकरण करेगा। इसके अलावा हरिपुर आवासीय योजना, ब्रजघाट में मल्टीलेवल पार्किंग, रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और बाबूगढ़ जिला स्टेडियम जैसी परियोजनाओं का पूरा होना भी युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए लाभकारी होगा।
जिले में उद्योगों के विस्तार से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्वास्थ्य, शिक्षा व परिवहन के क्षेत्र में भी सुधार होगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin