HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले और मौनी अमावस्या के पावन स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका सीधा असर हापुड़ रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिल रहा है, जहां सीटें तेजी से भर रही हैं।
हापुड़ स्टेशन पर ठहरने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस के स्लीपर कोचों में अब आरक्षण उपलब्ध नहीं है और प्रतीक्षा सूची शुरू हो चुकी है। 17 जनवरी को चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी की करीब 49 सीटें वेटिंग में पहुंच चुकी हैं, जबकि संगम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच भी पूरी तरह भर चुके हैं।
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर 3 जनवरी से 15 फरवरी तक माघ मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 18 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान पर्व होगा। जिले के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस स्नान पर्व में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मौनी अमावस्या की तिथि नजदीक आएगी, ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची और लंबी हो सकती है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin