Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रेल सेवाओं में अव्यवस्था से परेशान यात्री, हापुड़ में ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

सर्द मौसम के चलते रेल परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कई ट्रेनों के रद्द होने और समय पर न चलने के कारण रोजाना सफर करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गुरुवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस, इंटरसिटी, अवध असम एक्सप्रेस और शटल पैसेंजर ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। इससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और असुविधा देखी गई।

इस स्थिति को लेकर दैनिक रेल यात्रियों ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है। यात्रियों ने मांग की है कि हापुड़ से गुजरने वाली प्रमुख नॉन-स्टॉप एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां ठहराव दिया जाए। प्रस्तावित ट्रेनों में सप्तक्रांति, सुहेलदेव, श्रमजीवी, संपर्क क्रांति और जनसाधारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

साथ ही यात्रियों ने यह भी मांग रखी है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच संचालित ईएमयू और मेमू ट्रेनों का विस्तार हापुड़ रेलवे स्टेशन तक किया जाए, जिससे यात्रियों को सीधी और सुगम सुविधा मिल सके।