HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में टीबी के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब यह बीमारी केवल फेफड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि आंतों से जुड़ी टीबी के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है। इसके साथ ही कुछ मरीजों में आंखों से संबंधित टीबी संक्रमण की भी पुष्टि हुई है।
सीएचसी हापुड़ के चिकित्सक डॉ. अशरफ अली ने बताया कि ओपीडी में आने वाले कुछ मरीजों को लंबे समय से पेट दर्द, लगातार बुखार और वजन कम होने जैसी शिकायतें थीं। इन मरीजों की विस्तृत जांच और सीटी स्कैन कराने पर आंतों में टीबी होने की पुष्टि हुई।
इसके अलावा कुछ मरीज ऐसे भी सामने आए, जिनकी आंखों में बने घाव काफी समय से ठीक नहीं हो रहे थे। चिकित्सकीय जांच में इन मामलों में भी टीबी संक्रमण पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को नियमानुसार दवा उपचार शुरू करा दिया गया है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin