HALCHAL INDIA NEWS
स्वास्थ्य विभाग ने 40 से ज्यादा स्थानों पर लार्वा नष्ट कराए, मलेरिया के भी बढ़े मामले
हापुड़। जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में बदनौली और अच्छेजा गांव में डेंगू के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई करते हुए लार्वा नष्टिकरण का अभियान चलाया।
तेजी से बढ़ रहे बुखार के मरीज
मानसून सीजन में मच्छरों की बढ़ती संख्या ने जिले में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक, कई मामलों में वायरल और डेंगू के लक्षण मिलते-जुलते होने से सही पहचान चुनौती बन रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही निगरानी
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सतेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि विभाग की टीम ने डेंगू की पुष्टि के बाद संबंधित क्षेत्रों में जांच और निगरानी अभियान चलाया। दोनों मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों में सर्वे किया गया, जहां कई स्थानों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
मलेरिया के भी पांच मरीज सामने आए
डेंगू के अलावा मलेरिया के भी पांच मरीज अब तक जिले में दर्ज किए जा चुके हैं। विभाग ने 10 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। उनकी रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है।
सीएमओ ने की सतर्कता की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने नागरिकों से अपील की है कि डेंगू या बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं और जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं।
"निजी लैब से डेंगू की पुष्टि होने पर नमूने की जानकारी विभाग को जरूर दें। किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।" – डॉ. सुनील त्यागी, सीएमओ
0 Comments