HALCHAL INDIA NEWS
शासन के निर्देशों की अनदेखी, कई शिक्षकों के मामलों में समय से नहीं हुई कार्रवाई
हापुड़। जनपद हापुड़ में बेसिक शिक्षा विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रचना सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
शिक्षिका के एरियर आवेदन में बरती गई ढिलाई
अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कामता रामपाल द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर 15 बिस्वा की सहायक अध्यापिका उषा रानी ने 4 मार्च 2025 को पोर्टल के माध्यम से वेतन एरियर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा इसे समय से अग्रसारित नहीं किया गया, जिससे अप्रैल 2025 में वित्त एवं लेखा अधिकारी ने आवेदन लौटा दिया।
अन्य शिक्षकों के प्रकरणों में भी समयसीमा का उल्लंघन
जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गली नंबर एक, मंसूरपुर और बाटेला के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों — तारावती, रीता, पूनम शर्मा और सुनील कुमार — के अवकाश और एरियर से संबंधित प्रकरणों में भी रचना सिंह ने समयबद्ध कार्रवाई नहीं की।
शासन की मंशा के विपरीत कार्य
विभागीय स्तर पर बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद, बीईओ रचना सिंह द्वारा शिक्षकों के वैध प्रकरणों में देरी की गई, जिससे शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। इसी के मद्देनज़र शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोप पत्र भी जारी किया है।
0 Comments