HALCHALINDIANEWS
हापुड़। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में भारी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी। दिनभर चले शिविरों में 1800 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें बुखार, चर्म रोग और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर ही निःशुल्क जांच कर मरीजों को दवाएं वितरित कीं। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी शिविरों में पहुंचकर जांच करवाई।
बदलते मौसम से बढ़े संक्रमण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और बारिश में भीगने के कारण त्वचा संक्रमण, फंगल इंफेक्शन और स्कैबीज (खुजली) के मामले बढ़े हैं।
यह रहे प्रमुख आंकड़े:
चर्म रोग के मरीज: 240
खांसी की शिकायत: 130
बुखार: 90
कान और गले में संक्रमण: 55
हड्डी और आंखों से जुड़ी शिकायतें: दर्जनों
जांच किट से हुई पुष्टि, डेंगू नहीं
आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने रैपिड किट्स की मदद से कई मरीजों की जांच की। कुछ मामलों में टाइफाइड की पुष्टि हुई, लेकिन डेंगू का कोई केस सामने नहीं आया, जो राहत की बात है।
सीएचसी पर भेजे गए संदिग्ध केस
जिन मरीजों में हड्डियों या आंखों से जुड़ी जटिल शिकायतें मिलीं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर एक्स-रे और विशेषज्ञ परामर्श के लिए रेफर किया गया।
सीएमओ डॉ. त्यागी ने बताया कि,
“आरोग्य मेलों का उद्देश्य है कि आम जनता को गांव के पास ही प्राथमिक उपचार मिले, जिससे अस्पतालों पर बोझ कम हो और समय पर रोग की पहचान हो सके।”
0 Comments