HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। रविवार दोपहर शहरवासियों को एक बार फिर बिजली संकट से जूझना पड़ा। दिल्ली रोड स्थित मुख्य बिजलीघर में तकनीकी खराबी के चलते 22 हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फाल्ट के चलते दोपहर करीब ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे।
220 केवी पावर हाउस में सप्लाई लाइन के जंपर में खराबी आने से बिजलीघर पूरी तरह बंद हो गया। इससे जुड़े मोहल्लों की सप्लाई तत्काल प्रभाव से रुक गई। गर्मी के चलते लोग पहले से परेशान थे, ऊपर से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे हालात और बिगड़ गए।
करोड़ों की लागत, लेकिन सुधार नदारद
सरकार द्वारा जिले की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन परिणाम धरातल पर नजर नहीं आ रहे। पिछले दो महीनों में तीन से अधिक बार 220 केवी बिजलीघर में खराबी आ चुकी है, जिससे आधे शहर को बार-बार बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है।
बिजलीघर की हालत चिंताजनक
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजलीघरों की हालत जर्जर हो चुकी है। दिल्ली रोड बिजलीघर में मशीनों के ऊपर छत से पानी टपकता है, जो किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। इसके बावजूद, अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इन इलाकों में रही बिजली गुल
टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी, विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, पटेलनगर, आर्यनगर, जवाहरगंज, त्रिवेणीगंज, मजीदपुरा, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, छज्जुपुरा, गोपीपुरा, सराय बसारत अली सहित दर्जनों मोहल्ले प्रभावित हुए।
विभाग ने दी सफाई
"फाल्ट के कारण दिल्ली रोड बिजलीघर की सप्लाई बाधित हुई थी। लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।"
— देवेश, उपखंड अधिकारी (प्रथम)
0 Comments